boltBREAKING NEWS

खेल सप्ताह के तहत कबड्डी में दिखाया दम

खेल सप्ताह के तहत कबड्डी में दिखाया दम

बनेड़ा ( केके भण्डारी )राजकीय महाविद्यालय बनेडा में 8 से 13 जनवरी तक खेल सप्ताह का आयोजन महाविद्यालय परिसर में ही किया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक सिद्धार्थ कुमार देसाई ने बताया कि 10 जनवरी को महाविद्यालय में छात्र एवं छात्रा वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन पूर्ण उत्साह के साथ किया गया। जिसमें छात्र वर्ग में प्रकाश माली,  महादेव गुर्जर, सुखदेव कुमावत, रामप्रसाद जाट, पूषा लाल ओढ़, राकेश जाट, जगदीश जाट, मुरली चौधरी, हर्षित माली, रोहित शर्मा, आशुतोष शर्मा,महेश शर्मा, बबलू सिंह, महावीर गुर्जर ने भाग लिया जिसमें महादेव गुर्जर की टीम विजयी रही तथा छात्रा वर्ग में कांता रेगर,गायत्री, सुमन कुमारी, आशा माली, नारायणी गुर्जर,मैना प्रजापत, चंदा भाटी,रीना तेली,खुशबू तेली,ललिता राव,संजू माली,खुशबू कुमावत, खुशी खटीक, मोना कुमावत ने भाग लिया, जिसमें आशा माली की टीम विजय रही। कार्यक्रम में महाविद्यालय के लक्ष्मी लाल चौबे, रितुराज टोंग्या, राजकुमार मीणा उपस्थित रहे। खेल सप्ताह दिनांक 13 जनवरी 2024 तक महाविद्यालय में चलेगा।